Breaking news

रुड़की नगर निगम की प्रथम महिला मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी पार्षदों के साथ ली शपथ* अब होगा रुड़की का सर्वांगीण विकास- डॉक्टर निशंक ड्रग्स विभाग ने अल्वी लुकमा फर्म पर छापे मारी कर आयुर्वेदिक के नाम पर एलोपैथी मिक्स करके दवाईयां बनाने का भंडा फोड किया है। ड्रग विभाग, और आयुर्वेदिक विभाग, के द्वारा मेडिकल स्टोरो पर करी गई छापे मार करवाई मेडिकल पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पास लोगों को दी जा रही थी दवाई आज जनाधिकार मोर्चा हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार एवं मुख़्यमंत्री उत्तराखंड क़ो चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में कॉरपोरेट डेस्क की शुरुआत शुरू अब आप घर बैठे ले सकते हैं डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

समाचार एक्सप्रेस लाइव टीवी

You missed