-तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में देश की स्वतंत्रता क्रांति अंग्रेजी सल्लन्त के लिए अशांति पिता कहे जाने वाले अमर सपूत बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर ब्यूरो व भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओ ने पुष्पांजलि अर्पित कर
श्रद्धाजंलि दी गई भाजपा नेता एडवोकेट ने कहा कि तिलक स्वराज के पहले मजबूत अधिवक्ता थे व समाजसुधारक के साथ पत्रकार भी थे उन्होंने अपने संचालित समाचार पत्रों मराठा दर्पण व केसरी द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य की क्रूरता के खिलाफ खुलकर लेख लिखते थे जिसके कारण आमजन ने उन्हें लोकमान्य की उपाधि से नवाजा था स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है में इसे लेकर रहूंगा तिलक के इस नारे ने स्वतंत्रता आंदोलन में नई जान व स्फूर्ति व जान फूंक दी थी महाराष्ट्र में तिलक जी ने गणेश उत्सव व शिवाजी उत्सव की शुरुआत कराई थी बाल लाल पाल की तिकड़ी थी जो स्वतंत्रता संग्राम में गरम दल के नेता थे लाल बाल पाल की तिकड़ी से अंग्रेजी सल्लन्त के पसीने छूट जाया करते थे अंग्रेजी शासन द्वारा स्वतंत्रता क्रांति सहीदो को जेल में यातनाएं दिए जाने विरोध में 1908 में तिलक को जेल भेज दिया गया था उस दौरान उन्होंने गीता का अध्ययन कर गीता रहस्य नाम की टीका लिखी थी जो आज तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ भाष्य माना गया है 1 अगस्त 1920 को बाल गंगाधर तिलक जी का देहांत हुआ था उन्होंने देश के लिए बुढापे में भी दौड़ भाग की हमसब को उनके राष्ट्रसमर्पित प्रेम को शिरोधार्य कर भारत माता की सेवा में आरूढ़ रहना चाहिए इस अवसर पर समाजसेवी हरपाल सैनी, वैद्य टेकवल्लभ,एडवोकेट अशोक कुमार,आशीष पंडित, पूर्वी मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा एड. नीलकमल शर्मा,एड रामगोपाल शर्मा,अनुज आत्रेय,,सचिन गोंड़वाल, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,जैन, नरेश कुमार, मदन श्रीवास्तव, हेमा रावल,अश्विन भारद्वाज,राजेश वर्मा,नीरज कपिल,सुधीर चौधरी,ऋषिपाल बर्मन आदि मौजूद रहे।