भाकीयू एकता के कार्य कर्ताओं ने मेरठ टोल पर धरना दिया
भाकियू एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फ़रमान त्यागी के नर्तत्व में कार्यकर्ताओं ने सिवाया टोल पर धरना दिया उन्होंने माँग ना पूरी होने पर रोष जताया और एक घंटा धरना कर टोल को फ्री किया उसके बाद टोल परबंधन बैकफुट पर आया और बीकेयू एकता के कार्यकर्ताओं की माँगो को मानने के उपरांत धरना समाप्त किया.
भाकियू एकता मेरठ ज़िलाध्यक्ष सोयब त्यागी ने कहा कि टोल कर्मचारी लोगो के साथ बदतमीज़ी करते है ।मुज़फ़्फ़रनगर के जिला अध्यक्ष सुजात राणा ने बताया की बीते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन दिया मगर माँगे पूरी नहीं की गई. धरने के दौरान एक घंटा टोल फ्री कराया गया बाद में टोल प्रबंधक धरने के बीच पहुँचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फ़रमान त्यागी से वार्ता की ।
टोल प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने संबनदित माँग पत्र एनएचआई को भेज दिया था उसका कोई जवाब नहीं आया और जो माँगे टोल स्तर की थी वो सब मान ली गई है ।
धरने मैं राष्ट्रीय सचिव रियान त्यागी, सद्दाम अली, रईस चौधरी, सोनू त्यागी आसिफ़ अंसारी मोनेंद्र, मोहित बैसला, आनंद विकल , निखिल नासिर फ़ैसल शाहनवाज़ इंतज़ार ज़ाहिद आदि मौजूद रहे !