: रुड़की।खानकाह नन्हें मियां साबरी के पीठाधीश्वर शाह खालिक मियां साबरी के दस वर्षीय सुपुत्र शाह हम्माद मियां साबरी ने पहला रोजा रखा,जिस अवसर पर रोजा अफतार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न स्थानों से आए हुए सूफी,संतों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।पीरान कलियर दरगाह के सज्जादा नसीं शाह अली साबरी,अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,जिला पंचायत के पूर्व राव आफाक अली,नाजिम कुरैशी,नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी सलीम अहमद,राव एजाज खां,सोहेल मियां साबरी आदि ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम में देश व प्रदेश के लिए तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी।