रुड़की।नगर के प्रमुख जामा मस्जिद में 27-वीं सब की रात नमाज तरावीह में कुरान करीम पूरा हुआ,जिसे कारी मोहम्मद मुआज ने मुकम्मल किया।कुरान पाक के पूरा होने पर मदरसा रहमानिया के प्रधानाचार्य मौलाना अजहर उल ने मुबारकबाद पेश करते हुए कुरान करीम की विशेषताओं व महत्ताओं पर रोशनी डाली।उन्होंने कहा कि हाफिज का अल्लाह ताला के यहां बहुत अजीम मुकाम है।अल्लाह ताला हाफिज के साथ-साथ उनके वालिदेन और अजीजों को भी बहुत से इनाम से नवाजते हैं।रमजान में सुनाई गई कुरान करीम को पूरा करने से अल्लाह ताला की तरफ से जो रहमतें बरसती हैं,वह बेशुमार होती हैं।उन्होंने कहा कि रमजान में ज्यादा से ज्यादा तिलावत और इबादत करने का बहुत बड़ा सवाब अल्लाह ताला अपने बंदों को देता है।मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कलाम पाक के पूरा होने पर विशेष दुआ कराई।इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद सलीम तथा कारी मोहम्मद मुआज को लोगो ने ने नजराना के तौर पर इनामात पेश किए।इस मौके पर मौलाना अरशद कासमी,कारी कलीम अहमद,रऊफ खान,हाजी मोहम्मद मुस्तकीम प्रशासक,अफजल मंगलौरी,समाजसेवी मोफिक अहमद,जलील खान,फरीद खान,मोहम्मद हारुन,मोहम्मद सफदर,अतीक खान,इस्तखार अहमद, कौसर सिद्दीकी एडवोकेट,अरशद अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।