शिक्षक लूट में शामिल आरोपियों पर केस
रूडकी – शिक्षक को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में पुलिस ने एक परिचित समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कस्बा निवासी शिक्षक ने तहरीर देकर बताया कि 24 मार्च को परिचित दिलकश राजपूत ने फोन कर लंढौरा के महाविद्यालय के पास बुलाया था मौके पर पहुंचने पर दिलकश दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा था जहां से दिलकश उन्हें लंढौरा भगवानपुर मार्ग पर एक सुनसान जगह लेकर गया था आरोप है कि वहां दिलकश ने मंदिर में हुई चोरी के बारे में पूछताछ कर नशीला पदार्थ हाथ में रखकर वीडियो बनाया जिसके बाद 2720 रुपए छीनकर दो घंटे तक बंधक बनाए रखा इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि दिलकश राजपूत समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है