आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के निमित्त चमन लाल महाविद्यालय में मतदान शपथ दिलाई गई
लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में आगामी 19 अप्रैल, 2024 के अंतर्गत लोकसभा चुनाव के निमित्त महाविद्यालय में मतदान जागरूक अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मतदान शपथ दिलाई गई l तथा छात्र-छात्राओं ने स्वयं को *वोट दे* के स्लोगन में स्वयं को रूपांतरित करते हुए एक संदेश भी दिया l इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 19 अप्रैल का दिन हम सबके लिए चुनाव पर्व का दिन है l अतः हम सब को बटचढ़कर इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है अतः हम सब का यह दायित्व है कि हम राष्ट्रहित में अपना मतदान अवश्य करें l सभी जरूरी काम को छोड़कर मतदान के लिए आवाहन भी किया l जाति धर्म संप्रदाय को छोड़कर हमें निष्पक्ष रूप से अपना वोट डालना चाहिए l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रिचा चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि वोट की कीमत अमूल्य है अतः किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में आकर अपने वोट को गलत व्यक्ति के हाथों में सुपुर्द नहीं करना चाहिए l अतः इसका सदुपयोग करें और राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें l आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. दीपा अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में पांच लोकसभा सीट हैं जिसमें हरिद्वार की लोकसभा सीट के अंतर्गत हमें अपना मतदान करना है l इसलिए हम सबको सोच समझ कर अपने मतदान का उपयोग करना है l मतदान करना हम सब का जन्म सिद्ध अधिकार है l चुनाव से पूर्व भी विगत वर्षों में सरकार द्वारा भी मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे हम सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो सके l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ शपथ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l