जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं, हर गरीब का दुख समझता हूं, मंगलोर क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता – भडाना
बेटा बनकर मंगलौर का विकास करना चाहता हूं-भड़ाना
आज मंगलौर उपचुनाव के निमित्त मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी और टिकोला मैं जनपद किया इस अवसर पर भाजपा संगठन ने मानव पूरी ताकत झोंक दी है, इस अवसर पर हर गांव में भारी संख्या में ग्रामवासी विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को सुनने पहुंचे, सभी ग्रामवासी में अपने प्रत्याशी का स्वागत करना का उत्साह दिखाई दिया, इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, और हर गरीब का दुख समझते हैं और लगातार उनके लिए किस प्रकार से उत्थान हो सकता है यह सोचते हैं उन्होंने कहां की वह
मंगलौर के आम ग्राम वासियों का उत्थान करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रभावित हैं और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की भी सेवा करना चाहते हैं, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सभी ग्राम वासियों से आने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को भारी मतों से जीताने की अपील की, सुशील राठी में सभी मैंगलोर के निवासियों से आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की जिससे मंगलोर क्षेत्र का विकास हो सके,इस अवसर पर सुशील राठी,जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, राजेश सैनी, इलम पाल, मंडल अध्यक्ष रवि राणा, डॉक्टर त्रिवेश सैनी, राजवीर रिशिपाल प्रतिभा चौहान, जिला मीडिया प्रभारीपंकज नन्दा, मोहलड,अरविंद, जल सिंह ,अशोक, पंकज, ओमवीर प्रधान, अनीस, कल्लू हाजी, कुर्बान, जुल्फिकार अली, हाशिम, अफजल, दिलशाद, रविंद्र सैनी , नैन सिंह, मुन्नलाल, नरेंद्र सैनी बीडीसी विकास सुखपाल, राजकुमार कश्यप, विजयपाल,राजकुमार वाल्मीकि,तथा काफी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं , बुजुर्ग,भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं पर स्थित रहे