सीएम पुष्कर धामी से मिले विधायक प्रदीप बत्रा,निगम में बोर्ड बैठक कराने एवं विभिन्न विकास कार्यों के मुद्दे पर हुई चर्चा

 

रुड़की- माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा  के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ भेंट कर लंबे समय से नगर निगम रुड़की के बोर्ड बैठक के संपन्न न होने से शहर के विभिन्न विकास कार्यों में उत्पन्न हो रही बधाओ के विषय में अवगत कराया गया।
मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेकर सचिव शहरी विकास को शीघ्र बोर्ड बैठक संपन्न कराये जाने एवं विभिन्न कार्यो जैसे बरसात से पूर्व नालो की सफाई, सड़क नाली निर्माण आदि कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया एवं साथ ही मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि बोर्ड की बैठक को जल्द से जल्द एक माह के अंदर कराई जायेगी इस अवसर पर रुड़की लोकप्रिय विधायक प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि मेरा शहर मेरी प्रार्थमिकता है और यहां विकास कार्य किसी भी कीमत पर नहीं रुकेंगे अग्रिम समय में विकास के क्षेत्र में रुड़की सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करेगा ।