रुड़की। सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से रविवार को पीतांबर फार्म में मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें 350 छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान पाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ महाराजा शूर सैनी , महात्मा ज्योतिबा फूले व देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक शिक्षाविद् डॉ श्याम सिंह नागियान ने कहा कि युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की दिशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस उच्च प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने महापुरुषों के उच्च आदर्शों को
आत्मसात कर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने होंगे तभी समाज का पिछड़ापन भी दूर होगा और समाज विकास की मुख्य धारा में भी शामिल हो सकेगा। सैनी जागृति मिशन रुड़की युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करके राष्ट्र हित का कार्य कर रहा है जो वास्तव में बधाई का पात्र है।
इंजी केपी सिंह की अध्यक्षता व संगठन के अध्यक्ष सुंदर पाल सैनी एवं पंकज सैनी के संयुक्त संचालक में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी (देहरादून), प्रसिद्ध उद्योगपति नीरज सैनी गुरुग्राम ने मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की
कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, अनुशासन से प्राप्त की गई संस्कारित शिक्षा के जरिए ही युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। इन समारोहों से दूसरे बच्चे भी प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने का हौंसला रखेंगे।
समारोह में युवा गायक अंशुल सैनी अपना गीत “सैनी की एक ललकार से तेरा सिस्टम हिल जावेगा” सुनाकर युवाओं में आकर्षण का केंद्र बने रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ श्याम सिंह नागियान, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी, उद्योगपति नीरज सैनी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं व खेल संगीत की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व एक पौधा देकर सम्मानित किया।
समारोह में संगठन के वरिष्ठ सदस्य बाबू कर्म सिंह सैनी,इंजी रविन्द्र सैनी देहरादून, अनमोल सैनी देहरादून,कोच भारत भूषण सैनी हरिद्वार, युवा गायक अंशुल सैनी को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। संगठन की ओर से सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर गंगाजली,माला व गीता भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,सीए युद्धवीर सिंह सैनी, सुभाष सैनी, आदेश सैनी, राजकुमार सैनी, आशीष सैनी,नरेश सैनी चेयरमैन,इंजी बीपी सैनी, चन्द्र भान सैनी, हरपाल आर्य,प्रधान अनुज सैनी, शीलचंद सैनी,इंजी इसम सिंह सैनी,पवन सैनी, अखिल सैनी, संजय सैनी,अमन सैनी, सुधीर सैनी, प्रदीप सैनी,इंजी प्रवीण सैनी, शेखर सैनी, डॉ. रजनीश सैनी, आशीष सैनी राष्ट्रवादी सहित भारी संख्या में अभिभावक व जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे। समारोह में जहां एक ओर संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुभाष सैनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा में पोस्ट डालने वाले शिव प्रसाद त्यागी के खिलाफ सभी ने हाथ उठाकर निंदा प्रस्ताव पारित किया वहीं सैनी समाज से ही गत दिवस पहाड़ पर जाते हुए दुर्घटना में मां बेटे की हुई मौत पर भी दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया गया।