रूड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार जैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत शहर के आई.आर.आई. कालोनी और बी.टी.गंज में पौधारोपण किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन संबंधी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान भाजपा तक सीमित नही रहा है अब यह जन आंदोलन बन गया है।
उपरोक्त मुहिम को जन मानस को अपनी मां, मातृभूमि और धरती मां के प्रति सम्मान के प्रकटीकरण का अभियान बताते हुए नमो फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि वे बिना किसी भेदभाव के निरंतर जन सामान्य, प्रकृति संरक्षण पर्यावरण संवर्धन और लोकहित में बेझिझक कार्य करने में विश्वास रखते हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच का ही परिणाम है कि यह “एक पेड़ मां के नाम” नामक अभियान अब जन आंदोलन बनकर जन जन को प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।