रुड़की।एसपी-देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में जहां पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपना योगदान दिया,वहीं हर वर्ग,हर समुदाय और प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों ने सामुहिक आहुति दी।एसपी देहात स्वप्न
किशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में समर्पण संस्था द्वारा सफाई कर्मियों,पुलिसकर्मियों और समर्पण संस्था के सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि कांवड़ मेला केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि सामाजिक समरसता और धार्मिक आत्म शुद्धता का भी पर्व है,जिसमे हमें बहुत कुछ सीखने के अवसर मिलते हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस को इस अवसर बेहद संवेदनशीलता और धैर्य का परिचय देना पड़ता है,लेकिन रुड़की नगर के प्रबुद्ध नागरिक इस पर्व को बड़ी शालीनता और सेवाभाव से सम्पन्न कराने में अपना
योगदान देते हैं।सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि कांवड़ मेले में पुलिस विभाग के कर्मचारियों सहित सफाई कर्मियों,डॉक्टर्स एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है,जिसकी बदौलत यह कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो पाई।इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में इस बार चार करोड़ से
अधिक शिवभक्त कावड़िये पवित्र गंगाजल लेने आए,जिसको सकुशल संपन्न करने के लिए शासन,प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती थी,किंतु जिलाधिकारी महोदय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और इसमें अनेक सामाजिक संगठनों,समाजसेवियों का सहयोग भी मिला,जोकि प्रशंसनीय है।समर्थन संस्था के नरेश यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पुलिस विभाग,स्वस्थ विभाग,नगर निगम आदि के कर्मचारियों ने अपनी सेवा से कांवड़ यात्रियों की जो सेवा की और भगवान शिवजी को प्रसन्न किया,जिसका प्रतिफल उनको आवश्य मिलेगा।कार्यक्रम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार,एसएसआई प्रदीप कुमार व अभिनव कुमार शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वरलाल शास्त्री,समाजसेवी चिरब जैन,मुकेश अग्रवाल,विपिन सिंघल,सुमित कुमार भारद्वाज,शशिकांत अग्रवाल,विकास गुप्ता,राकेश गर्ग,प्रदीप गोयल,नवीन पुरी,रितु कांडयाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व सीओ नरेंद्र पंत द्वारा सफाई नायकों, कर्मचारियों,डॉक्टर्स एवं संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया गया।