चमन लाल महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम मुहिम का आयोजन
लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम दिनांक 16 सितंबर 2024 से 31 सितंबर 2024 तक हिंदी विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है l कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को वृक्ष बचाओ अभियान के विषयों से अवगत कराया और बताया कि वृक्ष की हमारे जीवन में कितना महत्व है आज के इस दौर में पर्यावरण के संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वृक्ष ही जीवन का आधार है अगर वृक्ष नहीं रहेंगे तो इस पृथ्वी पर जीवन दुर्लभ हो जाएगा l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मीरा चौरसिया एवं डॉ हिमांशु कुमार, नवीन कुमार ने छात्र-छात्राओं को एक पेड़ की महता के विषय में बताया कि एक पेड़ लगाना सो पुत्रों के समान होता है और बताया कि हमें प्रकृति से उतना ही लेना चाहिए जितनी आवश्यकता है अनावश्यक रूप से प्रकृति का दोहन गलत है l जीवन के लिए प्रकृति का संतुलन आवश्यक है l प्रकृति के असंतुलन के कारण ही बाढ़ एवं भूकंप जैसी समस्याएं जन्म लेती है l इसी क्रम में महाविद्यालय में एक पेड़ भी लगाया गया और उसकी देखभाल करने के लिए संकल्पित भी किया गया जिससे हम अपनी प्रकृति का बचाव कर सकें l छात्र-छात्राओं ने नीम का वृक्ष भी महाविद्यालय में रोपा गया है l क्योंकि नीम का पेड़ ऑक्सीजन का उत्पादन अधिक मात्रा में करता है और इसके अलावा भी औषधि से परिपूर्ण भी कुछ पौधे महाविद्यालय में रोपे गए l क्योंकि पेड़ों से ही हमें वनस्पतियां औषधीय एवं फल, फूल आदि प्राप्त होते हैं l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l