–तहसील कैम्प कार्यलय पर भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 113 वे एपिसोड को सुना मन की बात में मोदी जी ने चंद्रयान 3 शिवशक्ति पोल पर स्पेस सेक्टर से जुड़े युवाओं से वार्ता की व उन युवाओं को आश्वस्त किया कि जिन
परिवार में कभी राजनीतिक गतिविधि नही रही उन परिवार के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोत्साहित किया ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को नियत समय से पूर्व प्राप्त किया जा सके व तिरंगा
अभियान पर देश की जनता व जम्मू कश्मीर में 782 मीटर तिरंगा की रैली सर्वस्व ऊंचे चिनार रेलवे पुल पर निकली रैली हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया व योग फिटनेस मानव जीवन के महवत्व पर चर्चा की इसके अलावा अन्य मुद्दों को भी मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में साझा किया भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने मोदी जी के मन की बात के 113वे एपिसोड को सुन कहा कि भारतीय संस्कृति व संस्कार जिंदा रखने में मोदी जी भारतीय युवाओं को आगे बढ़ाकर विकसित भारत के सपने को निर्धारित लक्ष्य से पूर्व विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे इस अवसर पर मदन श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार,अनिल वर्मा,भाजपा पञ्चमी मंडल मंत्री सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय,नरेश कुमार, नीरज कपिल,सचिन गोंड़वाल,अशोक कुमार ,आशीष पंडित आदि मौजूद रह।