चमन लाल लॉ कॉलेज में किया गया दीक्षारंभ एवं छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

लंढौरा l चमन लाल लॉ कॉलेज मे नवागत विद्यार्थियों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम चमन लाल लॉ कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिव कुमार सैनी, युवा अधिवक्ता श्री सिद्दार्थ पुंडीर चमन लाल लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार कपिल व चमन लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। रूड़की

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम विधिक शिक्षा मे प्रवेश लेने की बधाई दी और अपने वकालत जीवन से जुड़े अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। साथ साथ वक़ालत से संबंधित क्षेत्रों में भविष्य के विषय में भी जानकारी दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। युवा अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ पुंडीर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज मे न्याय व्यवस्था को बनाए रखने मे भी मदद करता है। इस अवसर पर चमन लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन मे अनुशासन का होना अनिवार्य है। चमन लाल लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार कपिल ने विद्यार्थियों को विधि शिक्षा की उपयोगिता और इस क्षेत्र में भविष्य की अपार संभावनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। चमन लाल लॉ कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चमन लाल लॉ कॉलेज के शिक्षकगण डॉ. सोनम, डॉ. सपना, डॉ. देवेन्द्र कुमार, श्री राजवीर सिंह, मौ. जिक्रिया और श्री शिवम मिश्रा तथा प्रशासनिक विभाग से श्री दिनेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।