चमन लाल महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी उत्सव-सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा हिंदी उत्सव मनाया जा रहा है जो दिनांक 3 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने उद्बोधन में कहां कि आज कई लोग अपने सामान्य बोलचाल में भी अंग्रेज़ी भाषा के शब्दों का उपयोग करते हैं, जिससे धीरे धीरे हिन्दी के अस्तित्व को खतरा पहुँच रहा है। उससे लगता है कि अपनी मातृभाषा हिन्दी धीरे–धीरे क्षीण और फिर दशकों बाद विलुप्त ना हो जाये। इसलिए सभी को अपनी बोलचाल की भाषा में भी हिन्दी का ही उपयोग करना चाहिए। सचिव अरुण हरित व कोषाध्यक्ष अतुल हरित व प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है।हिंदी भाषा विदेशों में भी भारत को एक अलग पहचान देती है और देश में विभिन्न भाषा बोलने वाले हम भारतीयों को एकरुपता के धागे में पिरोती है। वर्तमान समय में आज की सरकार ने हिंदी के प्रचलन को बढ़ावा दिया है गृह मंत्रालय में भी इसके लिए एक आदेश पारित भी किया गया है l हिंदी हिंद की शान है कुछ प्रसिद्ध प्रतिष्ठित संस्थानों में भी आजकल हिंदी के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है l भारत के उच्चतम संस्थान आईआईटी में भी हिंदी के व्याख्यान एवं संगोष्टियां कराई जा रही है l हिंदी उत्सव के द्वितीय गतिविधि में आज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तर किए गए। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मीरा चौरसिया व सह-संयोजक आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया तथा हिंदी वर्तनी को सुधारने के लिए छात्र-छात्राओं को कुछ टिप्स भी दिए गए जिससे उनकी मातृभाषा हिंदी में सुधार हो सके l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l