रुड़की।ज्योतिष गुरुकुलम के संस्थापक आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने अपना इक्यावन वां जन्मदिवस मैत्रेयी कन्या गुरुकुल व मातृछाया असहाय आश्रम में बालिकाओं के बीच मनाया।ग्राम मुंडाखेड़ा स्थित आश्रम में पहुंचे आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने सभी बालिकाओं को फलाहार एवं अन्य उपहार सामग्री भेंट की।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि उनके लिए यह जीवन का बड़ा ही अद्भुत और आंनदमयी पल है कि उन्हें इस आश्रम में रह रही इन बालिकाओं के बीच आने का सौभाग्य मिला।
कहा कि अपने जीवन की खुशी को हम तभी सिद्ध कर सकते हैं,जब ऐसे अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच जाकर उनका सहारा बने।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वह तीस वर्षों से अपने जीवन की हर खुशी का पल अनाथालयों, बेसहारा बच्चों,बुजुर्गों एवं कुष्ठ रोगियों के बीच ही आकर मानते हैं।आश्रम की संस्थापिका आचार्य डॉक्टर सविता ने कहा कि उनके आश्रम में असहाय बच्चों को संस्कार एवं सनातन धर्म की शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा भी दी जा रही है।इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने की दिशा में उनको विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य लोगों का सहयोग मिलता है,जिसके लिए सदैव ऐसे सहयोग कर्ताओं का ऋणी रहेगा।
आचार्य सेमवाल जी महाराज द्वारा आश्रम के संस्थापिका आचार्य डॉक्टर सविता को शाल भेंटकर कर सम्मान किया गया तथा बालिकाओं द्वारा उनका तिलक कर दीर्घायु की कामना की गई।इस अवसर पर निखिल सेठी,बंटी जैन,श्रद्धा,अर्जुन,शगुन,संध्या,स्नेहा,लक्ष्मी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।