-मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर अम्बर तालाब रूड़की में मंदिर प्रबंधन सलेख चंद जैन व अनुज कुमार के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि पर्व प्रथम नवरात्र दिन घटस्थापना उपरांत दुर्गा सप्तसती पाठ व नित्य प्रत्येक नवरात्र देवी पूजा अर्चना विधिवत उपरांत भक्तों ने
कालरात्रि देवी स्तुति व दीपदान किया ततपश्चात एकत्र महिलाओं ने डांडिया गरबा नृत्य उत्सव में हर्षोल्लास साथ बढ़चढ़ कर भागीदारी की संयोग वश अष्टमी व महानवमी पर्व पर मंदिर में भव्य विधिवत पूजा अर्चना की गई व हवन यज्ञ में यजमान मनोज कुमार जैन ने सपत्नी
अलका जैन व समस्त जैन परिवार व एकत्र भक्तों ने राष्ट्र कल्याण व समृद्धि व विकास की भावना साथ यज्ञ आहुति दी फिर महागौरी की आरती कर माता को फलाहार व पंचमेवा का भोग अर्पण किया गया इसके बाद समस्त जैन परिवार ने मंदिर में कंजका पूजन कर कंजकाओ के पैर धो तिलक कर प्रसाद व दक्षणा भेंट कर चरणों मे मस्तक झुका
आशीर्वाद प्राप्त किया व एकत्र भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया मंदिर उत्सव में माता दर्शन करने हेतु आए समाजसेवी अक्षय प्रताप,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, नीरज कपिल,सुधीर चौधरी, सोनी रॉड, अशोक वर्मा, श्रीमती प्रिया कौशिक प्रिंसिपल डी पी एस ,सोनल कश्यप,सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार आदि का पटका पहनाकर संम्मान किया गया इस अवसर पर समस्त जैन परिवार सदस्य व अन्य श्रदालुगण मौजूद रहे ।