रुड़की।फोनिक्स कॉलेज के चेयरमैन व समाजसेवी चैरब जैन के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक,समाज सेवी,राजनीतिज्ञों एवं पत्रकारों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी चैरब जैन ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया,जहां मौजूद बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतकों ने उन्हें केक खिलाकर तथा उपहार भेंटकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।चैरब जैन ने इस अवसर पर कहा कि नगरवासियों का जो प्रेम व आशीर्वाद मुझे हर अवसर पर मिलता है मैं उसके लिए सदैव उनका आभारी रहूंगा और भविष्य में भी मेरा प्रयास रहेगा कि अपने नगर के विकास,सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक व साहित्यिक वातावरण के लिए मैं अपना योगदान दे सकूं।शुभकामनाएं देने वालों में आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री,पार्षद डॉक्टर नवनीत शर्मा,मंजू भारती,जेपी शर्मा,वीरेंद्र गुप्ता,पूनम देवी,अजय प्रधान, अंकित चौधरी,मनोज कुमार,विवेक चौधरी,बिट्टू शर्मा,दीपक पांडे,आशीष जैन,ध्रुव गुप्ता,शशांक मित्तल,मोनू चौहान,टोनी गंगा भगत,सलमान फरीदी,सैयद नफीसुल हसन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।