उत्तराखंड राज्य के 25 वे स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज उत्तराखंड राज्य का 25 वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने दीप प्रज्वलित कर किया l इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गिटार, ड्रम के माध्यम से भव्य प्रस्तुति पेश की साथ ही छात्राओं ने गढ़वाली लोक नृत्य एवं अन्य गढ़वाली लोकगीतों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की l देश भक्ति गीतों के साथ भी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l
इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने अपने संबोधन में बताया कि 1913 से उत्तराखंड राज्य बनाने की आवाज बुलंद हो चुकी थी, उत्तराखंड राज्य के इतिहास पर भी प्रकाश डाला और उत्तराखंड बनने में किन बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया उनको भी याद किया गया l किस प्रकार संघर्ष करते हुए इस राज्य की सन 2000 में स्थापना की गई l गौरा देवी तथा वीर चंद्र गढ़वाली एवं चिपको आंदोलन अन्य गतिविधियों को भी आज के दिन याद किया गया l सुंदरलाल बहुगुणा को भी याद किया गया l चमन लाल लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश कपिल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l आर.पी भट्ट ने भी गढ़वाली लोकगीत पर अपने विचार प्रस्तुत किया l इसी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड राज्य की रंगोली के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी “हमारेl उत्तराखंड “नाम से एक सुंदर रंगोली भी प्रस्तुत की गई l इसी क्रम में महाविद्यालय में तीन छात्र-छात्राओं ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की उनको भी आज के दिन सम्मानित किया गया तथा निशु, रूपल, डोली, मोहित को रंगोली का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया रोशन अंजलि खुशी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया तथा तृतीय पुरस्कार के लिए पुष्पा छवि ,दामिनी ,आकांक्षा मीनाक्षी एवं मेघा को चुना गया l कार्यक्रम समन्वयक सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. श्वेता ने छात्र-छात्राओं को उनके भव्य प्रस्तुति के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में मंच का संचालन आशुतोष शर्मा, हिंदी विभाग द्वारा किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l