हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ का हुआ गठन, सर्वसम्मति से अवर अभियंता अभिनव रावत चुने गए अध्यक्ष
रुड़की l हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार के सभी तकनीकी संवर्ग के समस्त कर्मचारियों (अवर अभियंता नियमित, अवर अभियंता आउटसोर्स, तकनीकी सुपरवाईजर) द्वारा सभागार में बैठक का आयोजन किया, जिसमें प्राधिकरण में कार्यरत समस्त कार्मिकों की कार्यशैली को उच्च स्तरीय बनाये जाने, आपसी समन्वय बनाये रखने, आमजन की समस्या का सरल समाधान को लेकर “हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ” के नाम से संगठन का गठन किया।“हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण तकनीकी संघ” सगठन को सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अभिनव रावत (अवर अभियंता आउटसोर्स), उपाध्यक्ष प्रभात सिंह (अवर अभियंता नियमित), विकास पंवार (तकनीकी सुपरवाईजर), सचिव सुश्री शिवानी (अवर अभियंता नियमित) के साथ कोषाध्यक्ष उज्जवल शर्मा (तकनीकी सुपरवाईजर) व संपादक सूर्य प्रकाश (तकनीकी सुपरवाईजर) को चुना गयाl इसके साथ ही संगठन में सदस्य के रूप में सन्दीप उनियाल अवर अभियंता, कमलेश अवर अभियंता, शुभम सेमवाल अवर अभियंता, सुश्री शबाना अवर अभियंता, सुश्री रिया सैनी अवर अभियंता, सुश्री कृतिका अवर अभियंता, अभिजीत सैनी, आलोक नौटियाल, नीरज भट्ट, अंनत गैरोला, हिमाशु कोरी, शाहिद, मंयक सैनी, शुभन सैनी, सौरभ रावत, रघुवीर सिंह रावत, अमित चौहान, प्रखर अग्रवाल, मोहित खड्गवाल, जितेन्द्र सिंह, मनवर नेगी को शामिल किया गया है l साथ ही बैठक में सभी नव नियुक्त अवर अभियंताओं (नियमित) द्वारा बताया गया है कि हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण में वर्तमान में कार्यरत अवर अभियंता एंव तकनीकी सुपरवाईजर से हमारा हित किसी प्रकार से प्रभावित नहीं हो रहा है। साथ ही अन्य किसी संगठन द्वारा उठाई गई मांगो का हमसे किसी भी प्रकार का कोई सम्बध नहीं है।