राष्ट्र सेविका समिति के तरुणी विभाग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस (मणिकार्णिका) ‘ एक निरंतर दौड़ देश के लिए ‘1 दिसंबर 2024 प्रातः 7:00 से नेहरू स्टेडियम मैं आयोजन किया जाएगा ।
25 नवंबर 2024 को संघ कार्यालय रुड़की पर राष्ट्र सेविका समिति के तरूणी विभाग द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, कॉन्फ्रेंस में उपस्थित प्रांत कार्यवाहीका भावना जी ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति के तरूणी विभाग द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (मणिकर्णिका), के जन्म जयंती के अवसर को राष्ट्र सेविका समिति द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इसी क्रम में 1 दिसंबर 2024 को सभी युवक और युवतियों के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा ‘एक निरंतर दौड़ देश के लिए’ यह दौड़ 5 किलोमीटर की रहेगी, इसमें 16 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे, यह मैराथन दौड़ नेहरू स्टेडियम रुड़की से 1 दिसंबर 2024 को प्रातः 7:00 बजे आरंभ होगी,इस अवसर पर प्रांत कार्यवाहीका भावना त्यागी जी ने बताया की रानी लक्ष्मीबाई का नेतृत्व सभी युवाओं के लिए आदर्श है उसी की प्रेरणा सबको मिले यह इस मैराथन दौड़ के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अखिल तरुणी विभाग की प्रमुख विजया जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा,प्रेस वार्ता में मनीषा जी जिला कार्यवाहीका, गुणाक्षी जी, व तरूणी प्रमुख मीनाक्षी जी उपस्थित रही।