(अश्विनी उपाध्याय) रुड़की। बुधवार की शाम सिटी हैल्थ केयर संस्था की ओर से नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों का स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
रामनगर चैक स्थित पूल पार्टी स्थल पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय जैन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार ने कहा कि एक अधिकारी के तौर पर लोग उनसे अपेक्षाएं और निराशा दोनों रखते हैं, लेकिन अधिकारी होने के नाते उनकी भी जिम्मेदारी हैं कि वह जनता को उनके अधिकारों को दिलाने में अपना योगदान दें। नगर आयुक्त ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों से अधिकारियों, कर्मचारियों दोनों को ही प्रेरणा मिलती हैं और वह जनहित के कार्यों में और ज्यादा रुचि के साथ कार्य करने में अपनी महती भूमिका निभा पाते है। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आनंद श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी प्रशांत कुमार व सहायक नगर आयुक्त सिमरन जीत कौर ने भी संस्था के प्रयासों को सराहा और स्वागत/सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से उनका अत्यधिक उत्साहवर्द्धन होता है। वहीं कार्यक्रम में पहंुचने पर नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों का डाॅ. नवीन खन्ना व प्रभजोत सिंह ने शाॅल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बाद में नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले संस्था के सहयोगियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाॅ. नवीन खन्ना, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, महामंत्री प्रवीण मेंहदीरत्ता, डाॅ. प्रवेज अली, प्रभजोत सिंह, भारत कपूर, पल्लवी कुकरैती सुंदरियाल, अमित अग्रवाल, गगन आहूजा आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।