(अश्विनी उपाध्याय)  मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन 200 छात्र छात्राओं को प्रदान की गई डिग्रियां मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज में प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया समारोह के दौरान योगाचार्य पीजी डिप्लोमा योग के 2018 से 2024 तक के पास आउट 200 छात्र छात्रों को डिग्री तथा मेडल प्रदान किए गए रुड़की के आसफ नगर स्थित मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज में प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी यतींदानंद गिरी महाराज ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक हो सकती है जब अपने जीवन में संस्कारों को भी ग्रहण करें उन्होंने कालेज के परिवार को अपना आशीर्वाद दिया और प्रथम दीक्षांत समारोह सफल आयोजन पर उन्होंने कालेज के पूरे स्टाफ को बधाई दी एवं शुभकामनाएं कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद दीक्षांत समारोह वह दिन है जब छात्रों ने पंखों के साथ उड़ान भरने को तैयार होते हैं उन्होंने कहा कि यह छात्र देश के विकास में अपनी एवं भूमिका निभाएंगे कॉलेज संगठन के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने सभी छात्राओं को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विधायक प्रदीप बताने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद अब यह छात्र विकसित भारत में अपना योगदान देंगे कॉलेज की अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा सिंघल एवं प्रबंधक डॉ योगेश सिंघल ने सभी अतिथियों का शाल उड़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया इस अवसर पर योग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मोहित कुमार, योग प्रभारी डॉक्टर जयकुवार, डॉ राजेश पालीवाल, प्रवीण सिंधु, मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, आकाश माहेश्वरी, राजकुमार उपाध्याय, डॉक्टर पूर्णिमा, श्रीवास्तव मनोज सैनी, अभिषेक चंद्रा आदि, उपस्थित रहे