(अश्विनी उपाध्याय )रुड़की नगर निगम मेयर पद पर भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन की धर्मपत्नी श्रीमती दीपा जैन ने दल बल के साथ जिला भाजपा कार्यलय पहुँच कर रुड़की मेयर पद की दावेदारी संम्मानित जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर जी समक्ष पेश कर प्रदेश शीर्ष संगठन से टिकट की मांग की दावेदारी पेश करते समय सैकड़ो की संख्या में संमर्थक साथ रहे दावेदारी पेश करते हुए श्रीमती दीपा पत्नी नवीन कुमार जैन ने बताया कि हमे यदि पार्टी संगठन मेयर पद पर चुनाव लड़ाती है तो हम रुड़की महानगर की जनता के विकास पर ध्यान रख विकास को गतिमान रखेगे पहले योजना काल मे रुड़की निगम के 40 वार्डो पर जो विकास पुरुष नही कर पाएं हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भांति सम्पूर्ण निगम क्षेत्र की जनता व युवाओं व माताओं व बहनों के की रोजी रोटी हेतु रोजगारपरक योजनाओं का सृजन कराए जाने पर प्रतिबिंब रखेंगे इस अवसर पर आई आई टी सेवानिवृत्त फकीर चंद जैन,सुबोध कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, अलका जैन, नरेंद्र जैन, कैलाश चंद जैन, अनुज आत्रेय,संजय सैनी, अकल सैनी, नीरज कपिल,अरविंद कुमार, उमेश पटेल,देशपाल रोड़, सतीश सैनी,अधिवक्ता आशीष पंडित, यश जेन, अनुज कुमार जैन, सचिन गोंडवाल, सुधीर चौधरी, नीरज कपिल,नरेश कुमार, कुलभूषण आदि मौजूद रहे।