झबरेड़ा- (अश्विनी उपाध्याय)बंदाखेड़ी गांव के पास आम के हरे पेड़ों पर एक ठेकेदार ने आरी चला दी आम के बाग के कटान को लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है आपको बता दे की ग्राम बंदाखेड़ी के पास आम के पेड़ों से हरा भरा बाग एक ठेकेदार के द्वारा काट दिया गया है वन माफियो ने आम के पेड़ को काट डाला ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उद्यान विभाग के इकबालपुर सचल दल केंद्र प्रभारी अनुसुइया प्रसाद से कि उन्होंने बताया कि आम के 18 पेड़ काटने की अनुमति विभाग से मिली है उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा पेड़ वनमाफियो के द्वारा काटे गए हैं इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी