भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,श्रीसनातन धर्म सभा के मंत्री,बीएसआई कॉलेज व एसडीगर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं धार्मिक,सामाजिक, व्यापारिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले सौरभ भूषण शर्मा ने अपनी माता श्रीमती रेखा रानी शर्मा का मेयर पद के लिए आवेदन पत्र निकाय चुनाव के प्रभारी,पूर्व राज्य राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल के सम्मुख भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर दिया।श्रीमती रेखा रानी शर्मा ने कहा कि रुड़की के विकास के लिए वह अथक प्रयास करेंगी।अतिक्रमण की समस्या हो,सड़कों की समस्या हो,जाम की समस्या हो,जलभराव की समस्या हो या रुड़की के सुंदरीकरण से संबंधित समस्या हो उन सभी समस्याओं का समाधान जनता के साथ जनता की सुझाव लेकर पूरे किया जाएगा।कहा कि हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़ी हुई है।हमारे परिवार ने बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यक्रमों एवं रुड़की के विकास में अपना योगदान दिया है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन के दो दशकों से समाज सेवा के कार्यों में निरंतर लगा हुआ हूं।कई शिक्षण संस्थाओं ,व्यापारिक संगठनों,सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ इन सब का लाभ भी भाजपा की भावी प्रत्याशी श्रीमती रेखा रानी शर्मा को मिलेगा।इस अवसर पर विकास अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल, जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल,देवेंद्र शर्मा,अरुण शर्मा,जतिन कौशिक,शिवकुमार शर्मा,आचार्य रोहित शर्मा,आचार्य सचिन शर्मा,आशीष शर्मा राहुल शर्मा,राजेश रस्तोगी,विकास प्रजापति,वंश ठाकुर,वैभव शर्मा, विनीत पुरी,पप्पू, राकेश बजाज,पवन जाटव,अवनीश शर्मा, ललित शर्मा,रोहित जायसवाल,दीक्षा शर्मा,ममता दोबारा, प्रियंका वर्मा,राहुल रोहान,मुकेश कश्यप,अमन,निशांत पंडित,श्रीमती नीर गुप्ता,श्रीमती अरुण सिंघल,श्रीमती मोनिका शर्मा,श्रीमती मीनाक्षी शर्मा,अंकुर बालियान,अमित सोनकर,आदेश भारद्वाज,आदेश कंबोज आदि उपस्थित रहे।