सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन रुड़की में धूमधाम से मनाया गया, भाजपा पदाधिकारी ने मिष्ठान खिलाकर दी बधाई

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन रुड़की में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीओ और कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके जीवन और कार्यों को याद किया।

इस अवसर पर डाटा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक मयंक गुप्ता ने बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म 20 दिसंबर 1960 को पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुरू की और बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा पदाधिकारीओ उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया। उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन और कार्यों को याद किया
जन्मदिन के इस अवसर पर बधाई देने वालों में संजय प्रजापति, पंकज नंदा, रोमा सैनी, सरदार नवनीत कालरा, योगी रोड, सन्नी नारंग , दमयंती नेगी, राजीव गर्ग आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे