निकाय चुनाव की कड़ी में नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष पद की कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी को कांग्रेस से ही आवेदन करने वाले राव कुर्बान ने दिया अपना समर्थन

आपको बता दें कि नगर पंचायत झबरेड़ा में निकाय चुनाव का आगाज होने के बाद लगातार सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं वही नगर पंचायत झबरेड़ा से अध्यक्ष पद की कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी को आज उनकी ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर चुके राव कुर्बान ने अपना समर्थन दे दिया है

यह एक नया मोड़ नगर झबरेड़ा की राजनीति में दिखाई दिया है जिससे यह साफ हो जाता है कि अब इस चुनाव में केवल मात्र और मंत्र 80 और 20 के फासले से चुनाव होने की संभावना नज़र आ रही है वहीं पूर्व MLC चौधरी गजेंद्र सिंह ने भी अपना आशीर्वाद नगर झबरेड़ा की बहु किरण चौधरी को दिया है नगर झबरेड़ा में हिंदू मुस्लिम अब एक मंच पर आकर चुनाव लड़ेंगे इसे एक कोमी एकता उदाहरण भी कहाँ जा सकता है और अब किरण चौधरी की विजयदशमी और करीब आ चुकी है नगर झबरेड़ा की जनता पूरी तरह से किरण चौधरी के साथ खड़ी नजर आ रही है,