।भगवानपुर। ड्रग्स विभाग ने अल्वी लुकमा फर्म पर छापे मारी कर आयुर्वेदिक के नाम पर एलोपैथी मिक्स करके दवाईयांे बनाने का भंडा फोड किया है। आयुर्वेदिक नुस्खे के नाम पर एलोपैथिक दवाईयां मिलाकर मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। टीम ने मौके से भारी मात्रा में एलोपैथी दवाईयां और बिलबुक बरामद की है। टीम द्वारा मौके से लिये गये सैम्पल को जांच के लिये भेजा गया है। इस फर्म का मालिक डॉ. अमजद खान पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी ग्राम मोहितपुर, भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है जो कि हज यात्रा पर गया हुआ है।
बता दें कि चुड़ियाला में अल्वी लुकमा के नाम से आयुर्वेदिक दवाईयों की फैक्टरी चलाई जा रही है। फर्म स्वामी द्वारा आयुर्वेदिक दवाईयों में एलोपैथिक दवाईयां मिलाकर बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा ड्रग्स विभाग से कर दी गई। इस पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के साथ teem m डॉ. सुधीर कुमार ADC मानवेंद्र सिंह राणा drug inspector Dehradun, Jagdish raturi sub inspector FDA Vigilence संजय नेगी,व योगेंद्र रावत भी मौके पर रहे इसके अलावा डॉ. स्वास्तिक जैन जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी हरिद्वार को भी मौके पर बुलाया गया। जहां फिर पूरी टीम ने फैक्टरी में पहुंचकर धोखाधड़ी कर आयुर्वेदिक दवाईयों में ऐलोपैथिक दवाईयां मिलाकर बेचे जाने की बात सामने आई। टीम को मौके पर आरिफ खान पुत्र इरशाद अली निवासी खेड़ाजट, गुरुकल नारसन, फैसल पुत्र राशिद, निवासी निकट अम्बेहटा देहात, सहारनपुर व महबूब पुत्र नूरअली शाह निवासी कैलाशपुर, सहारनपुर आदि मौजुद मिले। तीनों ने फर्म मालिक।भगवानपुर। ड्रग्स विभाग ने अल्वी लुकमा फर्म पर छापे मारी कर आयुर्वेदिक के नाम पर एलोपैथी मिक्स करके दवाईयांे बनाने का भंडा फोड किया है। आयुर्वेदिक नुस्खे के नाम पर एलोपैथिक दवाईयां मिलाकर मरीजो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। टीम ने मौके से भारी मात्रा में एलोपैथी दवाईयां और बिलबुक बरामद की है। टीम द्वारा मौके से लिये गये सैम्पल को जांच के लिये भेजा गया है। इस फर्म का मालिक डॉ. अमजद खान पुत्र अब्दुल क्यूम निवासी ग्राम मोहितपुर, भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है जो कि हज यात्रा पर गया हुआ है।
बता दें कि चुड़ियाला में अल्वी लुकमा के नाम से आयुर्वेदिक दवाईयों की फैक्टरी चलाई जा रही है। फर्म स्वामी द्वारा आयुर्वेदिक दवाईयों में एलोपैथिक दवाईयां मिलाकर बेची जा रही थी, जिसकी शिकायत कुछ लोगों द्वारा ड्रग्स विभाग से कर दी गई। इस पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के साथ मानवेंद्र सिंह राणा,संजय नेगी,व योगेंद्र रावत के अलावा ड्रग कंट्रोलर डॉ. मिथलेश ,डॉ. स्वास्तिक जैन जिला आयुर्वेदिक युनानी अधिकारी हरिद्वार को भी मौके पर बुलाया गया। जहां टीम ने फैक्टरी में पहुंचकर धोखाधड़ी कर आयुर्वेदिक दवाईयों में ऐलोपैथिक दवाईयां मिलाकर बेचे जाने की बात सामने आई। टीम को मौके पर आरिफ खान पुत्र इरशाद अली निवासी खेड़ाजट, गुरुकल नारसन, फैसल पुत्र राशिद, निवासी सहारनपुर व महबूब पुत्र नूरअली शाह निवासी कैलाशपुर, सहारनपुर आदि मौजुद मिले। jo 12th और 10 th पास थे, तीनों ने फर्म मालिक का नाम डॉ. अमजद खान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी ग्राम मोहितपुर, भगवानपुर बताया। मौके पर निरीक्षण के दौरान एलोपैथी दवाईयां प्रचूर मात्रा में पायी गयी। फर्म में मौजुद एक अन्य कर्मचारी साकिब ने ग्राईडर मशीन में अमजद के बताये अनुसार विभिन्न एलोपैथिक दवाईयों को पीस कर आयुर्वेदिक औषधीय चूर्ण में मिश्रित कर प्लस्टिक की डिब्बियों एवं पॉलिथिन की थैलियों में अलग-अलग नाम के लेबिल लगाकर आयुर्वेदिक औषधि के रूप में बेचे जाने का भंडाफोड़ किया। शुगर के मरीजों को यह दवाईयां दिए जाने का कर्मचारी ने खुलासा किया। उपस्थित व्यक्ति को लाईसेंस प्रस्तुत करने के लिये कहा गया। किन्तु उसके द्वारा कोई लाईसेंस नहीं दिखा पाये। टीम ने बिना वैध लाईसेंस के दवाइयों का क्रय विक्रय व भण्डार, वितरण करना ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन बताते हुए मौके पर भण्डारित ऐलोपैथिक औषधियों के 3 नमूने गुंणवत्ता जांच हेतु लिये गये, साथ ही 2 आयुर्वेदिक औषधियों जिनमें ऐलोपेथिक औषधियां मिश्रित होने का संदेह है के नमूने भी मौके पर लिये गये। शेष औषधियों को सील कर दिया गया। का नाम डॉ. अमजद खान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी ग्राम मोहितपुर, भगवानपुर बताया। मौके पर निरीक्षण के दौरान एलोपैथी दवाईयां प्रचूर मात्रा में पायी गयी। फर्म में मौजुद एक अन्य कर्मचारी साकिब ने ग्राईडर मशीन में अमजद के बताये अनुसार विभिन्न एलोपैथिक दवाईयों को पीस कर आयुर्वेदिक औषधीय चूर्ण में मिश्रित कर प्लस्टिक की डिब्बियों एवं पॉलिथिन की थैलियों में अलग-अलग नाम के लेबिल लगाकर आयुर्वेदिक औषधि के रूप में बेचे जाने का भंडाफोड़ किया। शुगर के मरीजों को यह दवाईयां दिए जाने का कर्मचारी ने खुलासा किया। उपस्थित व्यक्ति को लाईसेंस प्रस्तुत करने के लिये कहा गया। किन्तु उसके द्वारा कोई लाईसेंस नहीं दिखा पाये। टीम ने बिना वैध लाईसेंस के दवाइयों का क्रय विक्रय व भण्डार, वितरण करना ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन बताते हुए मौके पर भण्डारित ऐलोपैथिक औषधियों के 3 नमूने गुंणवत्ता जांच हेतु लिये गये, साथ ही 2 आयुर्वेदिक औषधियों जिनमें ऐलोपेथिक औषधियां मिश्रित होने का संदेह लगते हुए 2 नमूने भी मौके पर लिये ,बाकी दवाओं को seel कर दिया गया,परीक्षण की रिपोर्ट आने पर अन्य कार्यवाही की जाएगी,