नशा नाश की जड़ है –ब्रह्म सिंह धीमान
समाज को विकृत कर रहा है नशा —-गुलाम फरीद
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड ब्रह्म सिंह धीमान, एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुलाम फरीद, के नेतृत्व में ग्राम बढ़ेड़ी राजपूतान एवं

दौलतपुर तथा बहादराबाद में आज नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा आगामी 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को क्राइस्ट ज्योति अकैडमी खेलपुर रोड भगवानपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम *रक्तदान शिविर एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना गोष्टी* के लिए लोगों को आमंत्रित किया गयाl
इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नशे में फंसे लोग बदहाल, बेहाल है तथा नशेड़ी व्यक्तियों के परिवार बहुत परेशान हैं, हालांकि पुलिस प्रशासन जगह-जगह जागरूकता शिविर आयोजित कर रहा है परंतु समाज से नसों को भगाने के लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आने की आवश्यकता हैl किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड ने रक्तदान ,नशा मुक्त समाज की स्थापना को प्रमुख अभियान बनाया है तथा लोगों को समाजसिक कार्यों में आगे बढ़कर आने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया हैl
ग्राम ग्राम बढ़ेड़ी राजपूतान एवं दौलतपुर तथा बहादराबाद आदि जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम में सुबोध शर्मा राव अफजल उर्फ राजा राव अरसलन साहिल मलिक राव मुजम्मिल सैयद मलिक सरफराज मलिक गुलजार मुखिया खालिद शमशेर सिलम कबीर मोहर्रम सेराज कलाम संजीव गिरी मदन गिरी प्रिंस अशोक सहस्त्रपाल कमल गिरी रविंद्र गिरी सुभाष संजय राजेश गिरी पंकज धीमान आदि काफी लोग सम्मिलित हुए