(अश्वनी उपाध्याय)आराध्या जागरण मंडल की ओर से रुड़की के अर्जुन एंक्लेव में भागवत गीता के पाठ का आयोजन किया गया कथावाचक राधिका अनु ने भक्तों को बताया कि भागवत गीता का पाठ करने से पुराणों के अनुसार जिस घर में नियमित रूप से

भागवत गीता का पाठ किया जाता है वहां खुशहाली बनी रहती है. गीता में धर्म, कर्म, नीति, सफलता, सुख का राज छिपा है. इसके पठन-पाठन से जीवन की हर समस्या का हल प्राप्त हो सकता है. भागवत गीता का पाठ करने से व्यक्ति में किसी भी परिस्थिति से लड़ने की काबिलियत आती है उन्होंने बताया कि अपने घर में प्रत्येक दिन

भागवत गीता का पाठ करने से घर में सुख समृद्धि शांति का वास बनता है इस कलयुग में जितना भी भागवत गीता का पाठ किया जाए वह सभी भक्तों के लिए लाभदायक है उन्होंने बताया कि कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए फल तो देव के अधीन है रुड़की के अर्जुन एंक्लेव में चल रही भागवत गीता के आयोजन में पहुंचे मनोज शर्मा, बरखा शर्मा, सचिन वर्मा, पूजा राणा, मोनिका राणा, अंजलि, बबली, राधिका देव, समस्त अर्जुन एनक्लेव वासियों ने भगवत गीता का पाठ सुना