किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजि.) के बैनर तले सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक अतर सिंह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण कुमार सैनी एवं जिलाध्यक्ष जिला हरिद्वार एड़वोकेट दीपक सैनी के संयुक्त संचालन में क्रिस्ट ज्योति एकेड़मी भगवानपुर प्रांगण में नशा जुआ मुक्त समाज की स्थापना हेतु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा संगठन का पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एस.पी.देहात शेखर चन्द्र सुयाल एवं विशिष्ट तिथि कोतवाल भगवानपुर सूर्य भूषण नेगी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर में स्वैच्छिक रूप से 120यूनिट रक्तदान किया गया एवं नशा, जुआ मुक्त समाज की स्थापना गोष्ठी में क्षेत्रवासियों एवं संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बढ़ चढकर भाग लिया गया तथा सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से भी जन कल्याणकारी योजनाएं व न्याय पालिका के माध्यम से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देने के लिए शिविर लगाया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए पैरालिगल वॉलिंटियर्स श्रीमती बृजबाला एवं कुमारी शीतल अरुण कुमार सैनी आदि लोग भी मौजूद रहेl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अपना सम्बोधन करते हुए कहा गया कि नशा और जुआ दोनों ही समाज के लिए बहुत बड़े खतरे हैं। ये दोनों चीजें न केवल व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद कर रही हैं बल्कि समाज की सामूहिक सेहत और सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही हैं तथा रक्तदान एक पुण्य कार्य है जिससे लोगों के जीवन बचाने में सहायता मिलती है तथा रक्तदान एवं नशा, जुआ मुक्त समाज की स्थापना हेतु गोष्ठी कार्यक्रम करके संगठन द्वारा समाज के लाभ के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है।
कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित करते हुए विचार व्यक्त किये गये कि समाज की भलाई के लिए संगठन द्वारा रक्तदान एवं नशा, जुआ मुक्त समाज की स्थापना जनजागरण कार्यक्रम चलाए गए हैं तथा रक्तदान-महादान, नशा-जुआ मुक्त समाज दोनों ही अभियान संगठन के महत्वपूर्ण अभियान हैं जिसके लिए जनजागरूकता पहला कदम है और संगठन के इन दोनों महत्वपूर्ण अभियानों में आमजन को जागरूक कर अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना संगठन का पहला उद्देश्य है। संगठन के द्वारा गाँव-शहर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां आमजनमानस के मन में फैली हुई हैं उनको दूर कर रक्तदान करने एवं नशा-जुआ मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का संगठन द्वारा प्रयास किया जा रहा है तथा संगठन के सफल प्रयासों के कारण क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग दोनों अभियानों में बढ-चढकर भाग ले रहे हैं तथा इस अभियान को एक दिन का कार्यक्रम न समझकर प्रतिदिन इस अभियान को आगे बढाने का संकल्प संगठन ने लिया है।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नशा व जुआ के कारण समाज में अपराध बढ़ रहे हैं तथा समाज व परिवारों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती है, नशा व जुआ नाश की जड़ है जिसके इतिहास में कईं उदाहरण हैं तथा सभी धर्मों में नशा व जुआ निषेधित है। इसके लिए सरकार को कल्याणकारी नितियां बनानी चाहिए जैसे शिक्षा और जागरूकता, सामाजिक समर्थन, मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल, व्यक्तिगत और पारिवारिक समर्थन तथा जो संगठन एवं व्यक्ति समाज हित में उक्त कार्य कर रहे हैं उनके सुझाव व सहयोग लेकर सरकार को स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए कल्याणकारी नितियां बनानी होंगी तथा उनको धरातल पर उतारने के लिए एक ठोस निति के तहत कार्यक्रम चलाने चाहिए तथा जो नशा व जुआ माफिया समाज को विकृत करने का कार्य कर रहे हैं उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।
क्रिस्ट ज्योति एकेड़मी के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र पाल जी एवं प्रबन्ध समिति ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया।
संगठन का पांचवा रक्तदान शिविर भी राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी के नेतृत्व में मदर टेरेसा ब्लड बैंक रुड़की की संचालिका डॉक्टर नीलिमा एवं उनकी टीम के माध्यम से संपन्न हुआl
कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष अतर सिंह जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी गई एवं आशा व्यक्त की गई कि संगठन के साथ मिलकर भारी जनसमर्थन के साथ भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम भी इसी प्रकार सफल होंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में चौधरी सेठपाल सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), राजेंद्र चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव), ब्रह्म सिंह धीमान (राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड), वेदपाल सिंह (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), गुलाम फरीद (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), शशि पुंडीर (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), डॉ वसीम अहमद (प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड), एडवोकेट विपिन मित्तल (प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड), सेवानिवृत पुलिस क्षेत्रअधिकारी भान सिंह, अनिल कंबोज (प्रदेश उपाध्यक्ष), नाथीराम सैनी (प्रदेश संगठन मंत्री), सुबोध शर्मा (सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी), रविंद्र सैनी (प्रदेश उपाध्यक्ष), एडवोकेट आमिर (प्रदेश सलाहकार), एडवोकेट दीपक सैनी (जिला अध्यक्ष), डॉ रवि चौधरी , एडवोकेट आर पी सिंह सैनी समाज अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ,अनुज गुप्ता (जिला महामंत्री), विश्वास कसाना (जिला महामंत्री), अशोक कुमार सैनी (जिला संगठन मंत्री), गजे सिंह सैनी (जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद यूनुस (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद मोहतासीम (जिला संरक्षक), अनुज सैनी (जिला कार्यालय प्रभारी), मास्टर रशीद (जिला उपाध्यक्ष), महिपाल रावत (जिला उपाध्यक्ष), श्रीमती सुमन (पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा), सुरेंद्र तोमर (जिला सचिव), योगेंद्र सैनी (राष्ट्रीय प्रभारी रक्तदान), डॉ रजनेश सैनी (जिला प्रभारी पशुधन), गोपाल कृष्ण (राष्ट्रीय श्रम सलाहकार), मुकेश पाल (जिला प्रभारी खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था), सतेन्द्र सैनी (केंद्रीय कार्यालय प्रभारी), एडवोकेट गौरव धीमान (राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी), निशांत सैनी (जिला प्रभारी सोशल मीडिया), अमरीश नौटियाल (सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा झबरेड़ा), संस्थापक सदस्य शिवकुमार सैनी, सेवानिवृत्ति ACOअनिल कुमार सिंघल भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड प्रदेश के सदस्य डॉक्टर मतीउल्लाह, श्रीमती बृजबाला सैनी, कु. शीतल सैनी, श्रीमती लक्ष्मी सोनकर, एड़वोकेट अनित कुमार (सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा भगवानपुर) अरविंद सैनी (प्रभारी तहसील रुड़की), गोपाल सैनी (संरक्षक महानगर कमेटी रुड़की), किरण पाल सैनी (अध्यक्ष महानगर कमेटी रुड़की (सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक), रामपाल (उपाध्यक्ष महानगर कमेटी रुड़की (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), सतीश फौजी (महामंत्री महानगर कमेटी रुड़की), सुरेन्द्र तोमर, महीपाल सिंह, सन्दीप सैनी, ईश्वर चन्द सैनी, मा. बनारसी दास, मेहर चंद (कोषाध्यक्ष रुड़की महानगर कमेटी), विकास लाखवान (सोशल मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष महानगर कमेटी रुड़की), अनिल कुमार शर्मा (संगठन मंत्री रुड़की महानगर कमेटी), एडवोकेट मोनिका चौधरी (महिला अध्यक्ष रुड़की महानगर कमेटी), मोहम्मद इसरार (अध्यक्ष कलियर विधानसभा), ललित सैनी (अध्यक्ष लक्सर विधानसभा), सुबोध सैनी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर), चंद्रेश कुमार (अध्यक्ष रानीपुर विधानसभा), सुभाष सैनी (कार्यकारी अध्यक्ष ज्वालापुर विधानसभा), राजपाल कंबोज (पूर्व अध्यक्ष ज्वालापुर विधानसभा), रोशन अली (कलियर विधानसभा), एडवोकेट नरोत्तम पाल (अध्यक्ष तहसील लक्सर), मास्टर दीपक लाखवान (चुनाव अधिकारी), वरिष्ठ नेता सतीश सैनी, संजय सैनी प्रेमराजपुर, मौ. उस्मान मक्खनपुर, एड़वोकेट तसलीम अहमद, एडवोकेट अहकाम, उपप्रधान खेलपुर मुशीम, शादाब राणा, मुराद अली खेलपुर, कुलदीप सैनी, अमित सैनी, ध्यान सिंह, मौ. मुस्तफा प्रधान मोहितपुर, डा. इरकान योगाचार्य रामकुमार सैनी विक्रम सैनी रवि सैनी व मनोज सैनी आदेश कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रेषक
अरूण सैनी
(राष्ट्रीय प्रवक्ता)