स्वामी रामतीर्थ परिसर के विधि छात्रों ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का भ्रमण
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय विधि विभाग स्वामी रामतीर्थ परिसर लीगल एड सेंटर के संयोजक व नोडल अधिकारी डॉ एस के चतुर्वेदी के नेतृत्व में विधि के छात्रों ने आज 8 मार्च को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत टिहरी न्यायालय का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर टिहरी न्यायालय के जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री योगेश गुप्ता जी ने छात्रों को लोक

अदालत की कार्यवाही के मुख्य बिंदुओं को बताया और छात्रों को विधि के पाठ्यक्रम के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों को एल एलबी अध्ययन के दौरान ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित समय-समय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम,विधिक सहायता तथा लोक अदालत की कार्यवाही में आने और जानकारी प्राप्त करने से उनके अंदर कानून की डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद न्यायिक सेवा या वकालत में रुचि बढ़ती है तथा इससे विधि संबंधित न्यायिक कार्रवाई की जानकारी भी प्राप्त होती है ।उन्होंने छात्रों की काफी प्रशंसा की ।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विधि छात्रों को न केवल न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और विधि अधिकारियों से मिलने का अवसर मिला बल्कि वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली की प्रारूपियों को भी देखने को मिला। छात्रों को लोक अदालत प्रणाली का विस्तृत विवरण भी दिया गया ।वे लोक अदालत की कार्यवाही का अवलोकन करने और इस मंच पर विवादों का समाधान किस प्रकार किया जाता है, यह प्रत्यक्ष रूप से देखने में सक्षम हुए। सिविल जज सीनियर डिवीजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव डॉ आलोक राम त्रिपाठी द्वारा छात्रों को लोक अदालत की कार्यवाही कैसे की जाती है तथा वादी व प्रतिवादियों के बीच समझौते कैसे कराए जाते हैं, पंचाट ,अवॉर्ड, मध्यस्थता, सुलह नामा,आदि के बारे में जानकारी प्रदान की ।तथा यह भी बताया कि लोक अदालत की कार्यवाही में अपील प्रावधान नहीं होता है। छात्रों को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय शाखा नई टिहरी के अधिकारियों द्वारा भी बैंक लोन आदि सेटलमेंट लोक अदालत कार्यवाही में कैसे करवाए जाते हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पांडे जी ने भी छात्रों को यह बताया कि आपसी समझौते के द्वारा वादों के निस्तारण में विधि छात्रों के इस प्रकार की कार्यवाहियों में सत प्रतिशत भागीदारी करना चाहिए तथा यह भी अवगत कराया की लोक अदालत कार्यवाही देखने से प्रयोगात्मक ज्ञान में वृद्धि होती है। लोक अदालत कार्यवाही का भ्रमण विधि चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं में से ह्रितिक रोशन , नीलेश सिंह,अंकित जुयाल,काजल कुमारी , रितिका कुमारी , अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, सिमरन खेरवाल, इंदर , प्रतिभा जायसवाल , राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।