जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की में आज निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन पूज्य महाराज श्री स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी के संरक्षण में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह के निर्देशन में उनकी पूरी टीम के द्वारा किया गया जिसमें योग्य चिकित्सकों के द्वारा संपूर्ण श्रीशरीर का परीक्षण,
रक्तदान , एक्स-रे व अनेक बीमारियों के लिए निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण हुआ और क्षेत्र से बड़ी संख्या में पुरुष, माताएं, बहनें , बच्चें एवं युवा उपस्थित हुए लगभग 1000 लोग जिन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुड़की के निम्नांकित योग्य चिकित्सकों ने अपनी अमूल्य सेवा दी -डॉक्टर रविकांत फिजिशियन, डॉ प्रियंका शुक्ला डॉ नवीन रावत डॉक्टर दीक्षा नेगी डॉ आरती सैनी जनरल फिजिशियन, डॉ मंजू रानी फार्मेसी अधिकारी, डॉ अब्दुल नर्सिंग ऑफिसर, डॉ अब्दुल कादिर, डॉ दीपक भारद्वाज , फार्मेसी अधिकारी, डॉ विपिन सुंदरियाल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ गोसाईं रजिस्ट्रेशन काउंटर, सवली नर्सिंग ऑफिसर, स्वाति ,योगेंद्रर ब्लड टेस्टिंग, रोहित एक्स रे टेक्नीशियन, प्रिंसपाल कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, सुमंत कुमार जिला पर्यवेक्षक, नितेश माहेश्वरी टेक्नीशियन, वैभव शर्मा टेक्नीशियन ( ब्लड डोनेशन कैंप टीम) और शिविर संयोजक डॉ अमन गुप्ता जी (प्रमुख
समाजसेवी) उपरोक्त प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक सुंदरियाल जी।और अनिल कुमार जी,शशि जी,गौरव जी, निकुंज सैनी ,अमित वर्मा जी , ललित पांडे आदि ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदीप बत्रा जी विधायक रुड़की ललित मोहन अग्रवाल जी महापौर रुड़की अक्षय प्रताप जी समाजसेवी श्री बृजमोहन सैनी जी पंकज चौधरी जी केपी सिंह जी डॉक्टर बृजपाल जी प्रवीण सब्बरवाल जी मोहित भारद्वाज गौरव जी निकुंज जी प्रेम चौधरी ललित कश्यप विजय सैनी सुदर्शना जी नूतन सब्बरवाल जी प्रवेश जी शशि जी रोमा सैनी जी रविता जी रीना सैनी उषा जी स्वाती जी व जीवनदीप अकैडमी के प्रिंसिपल दीपक गोस्वामी जी, मनीषा त्यागी नीलम सैनी नीलम कश्यप बबीता सैनी दीपाली खत्री उर्वशी धीमान रितिका धीमान साक्षी आकांक्षा खरे पुष्पा रावत सोनिया सविता पूनम कश्यप अजय सैनी आदि