स्वामी रामतीर्थ परिसर में इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता संपन्न
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थाल में विधि विभाग की पहल पर एलएलबी के छात्रों के बीच इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन विधि विभाग में दिनांक 2 अप्रैल को किया गया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण में निर्णायक मंडल की ओर से दो टीमों को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया ।प्रारंभिक चरण में जज की भूमिका में विधि विभाग के डॉ एस के चतुर्वेदी, डॉ हिमानी बिष्ट व श्री पित्रेश भट्ट रहे। फाइनल राउंड में विजेता टीम कोड पांच रही जिसमें एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के सुमित झा,अनिल कुमार चौधरी और चतुर्थ सेमेस्टर के नितेश सिंह रहे । उप विजेता टीम कोड 1 रही जिसमें एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के रवि रोशन ,प्रभात मिश्रा और सीखा रही, प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मूटर सुमित झा, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता शिखा और सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल टीम कोड 6 को चुना गया जिसमें एलएलबी अंतिम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक प्रसाद ,कीर्ति राज और चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रितिका कुमारी रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो ए ए बौड़ाई जी ने मोमेंटो और रोलिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव डॉ आलोक राम त्रिपाठी तथा जज के रूप में डॉ ममता राणा शामिल रहीं । परिसर निदेशक व मुख्य अतिथि प्रो ए ए बौड़ाई जी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए, उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों को कानून के व्यावहारिक पहलुओं और वास्तविक जीवन के मामलों के साथ संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। तथा यह भी कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से छात्रों के कानून के पढ़ाई के दौरान व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि होती है।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मूट कोर्ट कमेटी के संयोजक डॉ विशाल गुलेरिया द्वारा किया गया। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ममता राणा द्वारा मूट कोर्ट कमेटी के संयोजक डॉ विशाल गुलेरिया,सदस्य शोधार्थी सूर्य प्रकाश ,गरिमा , अन्य कमेटियों में रहे शोधार्थी आराधना,पूजा,सतेंद्र,सुंदर,सुभाष,अर्पित,सुधांशु, मनोज तथा एलएल बी द्वितीय सेमेस्टर के सभी वॉलिंटियर्स द्वारा सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न किए जाने की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे प्रतियोगिता होने से छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ती है और उनके करियर में आगे काम आता है। फाइनल राउंड में मूटकोर्ट हाल में लगभग 60 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और प्रतियोगिता को ध्यान से देखे व सुने।