पुरातन छात्र सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धियो को साझा किया

लंढौरा l चमन लाल महाविद्यालय में आज पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित ने दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम में उपस्थित विगत वर्षों के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के सुनहरे पलों को याद कर तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है उन उपलब्धियो को एक दूसरे के साथ मंच के माध्यम से साझा किया तथा एक छात्र तनु सिंह ने अपना अनुभव साझा किया उसने बताया कि उसने अभी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पीएचडी मैं प्रवेश प्राप्त कर लिया है l इसके अतिरिक्त कामेश्वर धीमान , अफजल ने अपनी उपलब्धियां साझा की जिसमें उन्हें योग के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ l इशिका शर्मा ने भी विज्ञान के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व उपलब्धियां प्राप्त की l महाविद्यालय में कार्यरत शिवांक शर्मा ने इसी वर्ष जे.आर.एफ नेट की परीक्षा पास की है और अभी महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं l शिव अवतार ने नेट की परीक्षा पास की अंजली चौधरी विगत वर्षों में यूनिवर्सिटी टॉपर रही l शशांक शर्मा ने नेशनल गेम्स योग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया l सौम्या ने नेट की परीक्षा पास की जोगिंदर ने नेट की परीक्षा पास की तथा आर्यन सिंह ने भी नेट की परीक्षा पास की गरिमा पंत ने उत्तराखंड की विशेष परीक्षा सेट की परीक्षा में अपना स्थान हासिल किया l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विदेश में भी अध्ययन कर रहे हैं l अधिकांश छात्र-छात्राओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से निकलकर इंग्लैंड कनाडा देश में अपनी पढ़ाई को जारी रखा l हमें स्वयं को आत्मनिर्भर बनना होगा और स्वालंबी भी बनना होगा l हमें कुछ अपने आप में इन्नोवेटिव विचारों को समाहित करना होगा तभी हम विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति प्राप्त कर सकते हैं l अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बने l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनीता शर्मा, संस्कृत विभाग एवं नवीन कुमार समाजशास्त्र विभाग ने छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि अधिकांश छात्राएं अन्य क्षेत्रों में सेवाएं देने के कारण आज का अवकाश न मिल पाने के कारण प्रतिभाग नहीं कर पाए l
कार्यक्रम के अंत में विशेष उपलब्धियो के लिए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए l मंच का संचालन संयुक्त रूप से डॉ.तरुण गुप्ता एवं आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ओर से समस्त छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे l