गूंज संस्था और रोटरी क्लब रुड़की द्वारा “खुशियों की रीसायकल” शिविर का सफल आयोजन
रुड़की, 7 अप्रैल 2025 — गूंज संस्था और रोटरी क्लब रुड़की के संयुक्त प्रयास से “खुशियों की रीसायकल” कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पुराने कपड़ों को पुनः उपयोग में लाकर समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए उपयोगी वस्तुएं तैयार करना और उन्हें निःशुल्क उपलब्ध कराना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत गूंज संस्था की अध्यक्ष सुजाता आहूजा, रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्ष वंदना मोहन, रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन , दमन सरीन और रोटरी आरसीसी की अध्यक्ष पूजा नंदा की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य व आवश्यकता की सराहना की।
गूंज संस्था की अध्यक्ष सुजाता आहूजा ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल कपड़ों का पुनः उपयोग नहीं, बल्कि सम्मानजनक सहायता देना है। पुराने कपड़े समाज के लिए बोझ नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए राहत बन सकते हैं। ‘खुशियों की रीसायकल’ इसी सोच का विस्तार है।”
रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्ष वंदना मोहन ने अपने विचार रखते हुए कहा, “समाज सेवा तभी सार्थक होती है जब वह निरंतर और व्यवस्थित हो। इस पहल से न केवल संसाधनों का पुनर्चक्रण संभव हुआ है, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी बल मिला है।”
पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है और ऐसे सहयोगात्मक प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। उन्होंने गूंज संस्था के साथ मिलकर इस तरह की और गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात भी कही।
रोटरी आरसीसी की अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा, “इस तरह के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हैं, बल्कि लोगों को ‘रीयूज़ और रिसायकल’ की अवधारणा से जोड़ते हैं। यह जन-जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है।”
शिविर में एकत्र किए गए पुराने कपड़ों को छांटकर, साफ-सुथरा कर, उनसे उपयोगी वस्तुएं जैसे बैग, रजाई, बच्चों के कपड़े, मल्टीपर्पस कवर आदि बनाए गए। इन वस्तुओं को जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया, जिससे उन्हें न केवल भौतिक सहायता मिली, बल्कि आत्मसम्मान की भावना भी जागृत हुई।
रोटरी क्लब के सचिव अलका मित्तल, और गगन सरीन ने इस सुंदर आयोजन के लिए गूंज संस्था के सभी पदाधिकारीयो की तारीफ की
इस शिविर के माध्यम से समाज के लोगों को पर्यावरण संरक्षण, पुनर्चक्रण की अहमियत और सेवा की भावना को समझाने का प्रयास किया गया। गूंज संस्था और रोटरी क्लब रुड़की की यह पहल निस्संदेह एक प्रेरणा बनकर उभरी है
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में सुजाताआहूजा, वंदना मोहन ,सुभाष सरीन, पूजा नंदा, गगन सरीन, पंकज नंदा, सुरेश चंद्र सैनी,आदि उपस्थित रहे