(अश्वनी उपाध्याय) नगर पंचायत इमली खेड़ा में बरसात से पहले होगी नालों नालियों की सफाई विकास कार्यों में नहीं आने देंगे कोई कमी मनोज कुमार सैनी प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष इमली खेड़ा
नगर पंचायत इमली खेड़ा के प्रथम अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी ने बताया कि बरसात होने से पहले हमारे नगर पंचायत इमली खेड़ा में नाले नालियों की सफाई कराई जा रही है ताकि बरसात की दिनों में ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके उन्होंने बताया कि डेंगू जैसी घातक बीमारियां न फैले हमने गांव में
कीटनाशक दवाइयां का भी छिड़काव कराया है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत इमली खेड़ा के द्वारा ग्रामीणों के लिए हमारे यहां पर दो सड़कों का निर्माण हो रहा है उन्होंने बताया कि रामगढ़ वाला वार्ड नंबर एक में भी एक सड़क का ओपनिंग जल्दी करेंगे ताकि बरसात की दिनों में ग्रामीणों को सड़क के बनने से राहत मिल सके उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 माजरी में भी एक सड़क का ओपनिंग हम जल्द ही करने जा रहे हैं जिसका लाभ यहां की जनता को मिल सकेगा उन्होंने बताया कि हमारे नगर पंचायत इमली खेड़ा के कार्यालय में प्रत्येक दिन ग्रामीण आते हैं और अपनी समस्याओं हमारे सामने रखते हैं जैसे राशन कार्ड की समस्या हो या वृद्धा पेंशन हो या
किसानों की पेंशन हो ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निवारण हमारे द्वारा किया जाता है उन्होंने बताया कि जो नई नगर पंचायत बनी है उनका थोड़ा सा राज्य वित्त बड़ाया जाए जिससे उनके विकास कार्य में बढ़ोतरी हो सके उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर उसकी घोर निंदा की है और बदले में जो भारत सरकार के द्वारा उनको जवाब दिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है और जो सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया है वह भी बहुत ही सराहनीय है सरकार को इसके लिए बहुत ही शुभकामनाएं देते हैं