गढ़वाल विश्वविद्यालय में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर साप्ताहिक ऑनलाइन कार्यक्रम शुभारंभ
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में ऑनलाइन शॉर्ट टर्म प्रोग्राम साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा थीम का उद्घाटन संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम दिनांक 15 से 21 मई तक होगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रो पी के मिश्रा पूर्व कुलपति ए के टी यू लखनऊ एवं झारखंड इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रांची , थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ एस के चतुर्वेदी द्वारा किया गया। उन्होंने यह बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के 20 राज्यों से 145 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । अतिथियों का स्वागत करते हुए यह बताया कि आज के डिजिटल युग में प्रौद्योगिकी के तेजी से विस्तार ने न केवल हमारे जीवन को बदल दिया है बल्कि साइबर अपराध के रूप में जटिल चुनौतियों को भी जन्म दिया है। वित्तीय धोखाधड़ी ,डाटा उलझन से लेकर ऑनलाइन उत्पीड़न और डिजिटल जासूसी तक इन मुद्दों के लिए तकनीकी पहलुओं और उनके आसपास के कानूनी ढांचे दोनों की अच्छी समझ की आवश्यकता जरूरी है। साइबर अपराध से कैसे बचा जाए और उसकी सुरक्षा कैसे किया जाए इस पर देश के विभिन्न संस्थानों से विषय विशेषज्ञों द्वारा इस साप्ताहिक कार्यक्रम में व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की रूपरेखा को भी विस्तार से बताया ।तत्पश्चात मालवीय मिशन शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के कार्यवाहक निदेशक डॉ राहुल कुमार सिंह ने यह कहा कि साइबर सुरक्षा हमारे देश की और हमारे परिवार की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है , हमें इस पर ध्यान देना होगा और समाधान भी ढूंढने होंगे । इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम इस केंद्र के तहत आयोजित किया जा रहा है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो पी के मिश्रा जी ने यह कहा कि आज के वर्तमान युग में साइबर खतरों कानूनी प्रतिक्रियाओं और साइबर सुरक्षा कानून की महती भूमिका का व्यापक अवलोकन प्रदान करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना जरूरी है ।नए-नए तरीके से अपराधी साइबर अपराध कर रहे हैं उनसे कैसे बचा जाए इस पर जोर दिया।इस कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएम एस रौठाण जी ने भी सेंटर को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं साथ ही स्वामी रामतीर्थ परिसर के निदेशक प्रो ए ए बौड़ाई जी ने भी अपनी बधाई संदेश में शुभकामनाएं दी है। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी हासिल करेंगे इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस विषय की आवश्यकता वास्तव में बहुत ज्यादा है। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मालवीय मिशन शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक डॉ सोमेश थपलियाल द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव डॉ कविता भट्ट, टेक्निकल स्टाफ सहयोगी पूनम रावत, और अनिल कठेत भी जुड़े रहे।

You missed