आज 21 जून 2025 को सलेमपुर भूमिया खेड़ा मंदिर प्रांगण में प्रकृति योग शक्ति संस्था एवं भूमिया खेड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21 दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ रुड़की नगर निगम महापौर श्रीमती अनीता अग्रवाल उनके पति श्रीमान ललित मोहन अग्रवाल एवं उत्तराखंड सरकार में समाज कल्याण मंत्री श्रीमान देशराज करनवाल जी के द्वारा किया गया ललित मोहन अग्रवाल जी ने कहा कि जिस प्रकार पुराने लोग योग करते थे और योग से वे आकस्मिक मृत्यु पर भी विजय प्राप्त कर लिया करते थे आज इस योग को मोदी जी ने दुनिया भर में फैलाया है और बाबा रामदेव जी ने इसका प्रसार प्रसार किया उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है इसी प्रकार देशराज करनाल जी ने मोदी जी को योग का प्रचार करने का श्रेय देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मोदी जी के प्रयासों से संभव हो पाया है और भारत वासियों को अपनी संस्कृति और संस्कारों पर गर्व करना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को ऐसे शिवरों के माध्यम से योग शिख कर प्रतिदिन योग करना चाहिए योग हमें निरोगी बनाता है इसीलिए नारा देकर कहा करो योग रहो निरोग
योगाचार्य रामकुमार चौहान जी ने बताया यह योग शिविर योग 1 जून 2025 से प्रारंभ होकर 20 जून 2025 तक सलेमपुर भूमिया खेड़ा मंदिर के प्रांगण में चलेगा और 21 जून को बड़ा कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में संयुक्त रूप से किया जाएगा जिसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं प्रकृति योग शक्ति संस्था एवं सभी अन्य संस्थाएं भी सहयोगी बनेगी कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करते हुए किसलय कुमार क्रांतिकारी जी ने योग की उपलब्धि बताई और लोगों को योग के प्रति जागरूक रहने के लिए ऐसे कार्यक्रम को अलग-अलग स्थान पर करने के लिए आवाहन किया इस अवसर पर राजकुमार सैनी, सुरेश सैनी, ईशम सिंह सैनी, निगम सैनी, प्रधान कवर पाल, वरुण सैनी, मनोज शर्मा, योगेश सैनी जय श्री राम,अरुण सैनी, विनोद शर्मा, विश्वास शर्मा, सनी, शिवम सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे
