महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की तरफ से देवबंद मदरसे में कैंप का आयोजन किया गया

वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी अपने सम्मानित साथियों के साथ आज देवबंद मदरसे में पहुंचे जहां पर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया महंत इंद्रेश की टीम में सुहेब खान, मुलसिता, सुहैल, आफताब, आरजू, फातिमा, सविता शर्मा, बिलाल इस अवसर पर अरशद,सलमान,इरफान राणा इत्यादि लोग साथ में मौजूद रहे और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का सीएमएस भूपेंद्र राठौर दीपक थपलियाल जितेंद्र यादव पूरे स्टाफ का देवबंद दारलूम ने धन्यवाद किया

You missed