रामकृष्ण मिशन हरिद्वार और रामकृष्ण सेवा आश्रम समिति रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्रीमान महेंद्र जी, हरिद्वार से सांसद डॉक्टर रमेश पोखरिया निशंक जी, एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉक्टर मीनू सिंह जी और रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द
महाराज जी ने दीप प्रवचलित कर कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मदरहुड यूनिवर्सिटी, हरिद्वार यूनिवर्सिटी, मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद, तक्षशिला इंटर कॉलेज बहादराबाद, बाल विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रुड़की, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के बच्चों ने अपने-अपने पारितोषिक और प्रमाण पत्र अतिथियों से प्राप्त किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और सूर्य नमस्कार एवं योग के आसन का प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी में विभिन्न कॉलेज और विद्यालयों के बच्चों ने पिछले सप्ताह प्रतिभाग किया था उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले और उनके शिक्षकों को आज सम्मानित भी किया गया.