संस्कार भारती का अखिल भारतीय कला साधक संगम 2024 इस समय बेंगलुरु कर्नाटक में चल रहा है। देशभर के 3000 कला
साधक यहां एकत्रित हैं। श्री श्री रविशंकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के पावन परिसर में आयोजन नियोजित हुआ है । इस बार के कला साधक संगम का थीम सामाजिक समरसता रखा गया है। साहित्य, नाटक, संगीत,
गायन और संगोष्ठियों में सामाजिक समरसता को केंद्र में रखकर कार्यक्रमों की निरंतर प्रस्तुति जारी है। संस्कार भारती द्वारा भरतमुनि सम्मान श्रेष्ठ कलावंतों को प्रदत्त किया जाना है। संघ प्रमुख मोहन भागवत जी और आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्री श्री रविशंकर जी की उपस्थिति में 4 फरवरी को कला साधक संगम का समापन होगा। राष्ट्रीय महत्व के राष्ट्रीय महत्व के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्तराखंड से भी 22 कला साधक सम्मिलित हो रहे हैं।