बेहतर सुविधाओं के साथ किया गया सिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ क्षेत्र में खुशी की लहर।
पिछले लंबे समय से कस्बा मंगलोर में अपनी सेवाएं दे रहे सिटी हॉस्पिटल को अब दोबारा से बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है। वहीं सिटी हॉस्पिटल का आज दोबारा से शुभारंभ समारोह रखा गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं सिटी हॉस्पिटल की दोबारा और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ शुरुआत होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। शुभारंभ समारोह में सिटी हॉस्पिटल के एमडी तनसर अली का कहना है कि हमारे
वालिद साहब ने सिटी हॉस्पिटल की एक छोटी सी शुरुआत लगभग 7 वर्ष पूर्व की थी। और इन 7 वर्षों में हमने कस्बा मंगलौर व आस पास के ग्रामीणों के लिए अपनी बेहतर सुविधाएं दी है। और अब मुझे खुशी है कि आज हमने और बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ सिटी हॉस्पिटल की दूसरी पारी की शुरुआत की है। जिसमें आईसीयू 24 घंटे सातों दिन इमरजेंसी सुविधा। नॉर्मल और ऑपरेशन डिलीवरी की सुविधा और प्राइवेट एवं सेमी प्राइवेट वार्ड जिसमें लगभग 25 बेड की सुविधा हम ग्रामीणों को दे रहे हैं। और आने वाले समय में जो उनके वालिद साहब का सपना था कि अपनी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं लोगों को प्रदान करें। उनका प्रयास रहेगा कि उसको और आगे बढ़ाने का वह कार्य करेंगे।