ग्राम हज्जरपुर में चमन लाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन
लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं को अपने व्यक्तित्व और

चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने श्रमशीलता को जीवन में सफलता पाने का श्रेष्ठ तरीका बताया।
हज्जरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में आयोजित किया किए गए शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।


समापन सत्र में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित ने सात दिवसीय शिविर की सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा गांव हज्जरपुर के गण माननीय व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया l जिसके अंतर्गत विगत दिनों में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया l छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति की गई जिसमें राजस्थानी उत्तराखंड गढ़वाली लोकगीत एवं मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक के

कत्थक नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया l प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार ने सात दिवसीय शिविर की सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने संबोधन में बताया कि श्रमदान जीवन का अभिन्न अंग है l इसलिए हर व्यक्ति को श्रमदान अवश्य करना चाहिए l महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने ग्राम प्रधान एवं अन्य गण मान्य व्यक्तियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में महाविद्यालय के कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी आमंत्रित किया जाएगा l कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद इरफान ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की जागरूकता रैली ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र में निकाली गई l इसी के साथ अन्य दिनों में

पर्यावरण जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया था और साथ में वर्तमान समय को देखते हुए साइबर क्राइम और साक्षरता अभियान भी चलाया गया था l जल ही जीवन है आगामी दिनों में जल का संकट खड़ा ना हो इसके लिए भी जल संरक्षण अभियान गांव-गांव में जाकर चलाया गया l इसी क्रम में प्रतिदिन विशेष शिविर में बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए l कार्यक्रम सहयोगी डॉ. हिमांशु कुमार ने भी बताया कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के शिविर का हिस्सा बनने से छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनते हैं l आज सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर सभी के लिए भोजन भी बनाया तथा एक साथ सभी को बिठाकर खिलाया भी गया l छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण विद्यालय में श्रमदान किया जगह-जगह पौध रोपण भी किए गए और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई l इसी श्रृंखला में छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत कैसे बनेगा प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में भी बताया गया l जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगार अवसर भी प्राप्त हो सके l कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय की ओर से समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया l