बसंत पंचमी आ गई है। आज लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने परिसर में स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की। संस्कृत वैदिक मंत्रों से मां सरस्वती की अर्चना की गई। स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय ने बताया मां सरस्वती गीत, संगीत ,विद्या और विवेक की अधिष्ठात्री देवी हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए। अपनी क्षमताओं को पहचान कर उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाने में मां सरस्वती का आशीर्वाद आवश्यक माना जाता है
महाकवि कालिदास का उदाहरण हमारे सामने स्पष्ट है। मां शारदा के एक हाथ में ज्ञान की प्रतीक पुस्तक और दूसरे में सुर लय, ताल कि प्रतीक वीणा सुशोभित है । मां सरस्वती कमल पर विराजती हैं जो समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है। शारदा मां की आराधना से सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में परिश्रम और लगन से अपने प्रतिभाओं को निखार कर आगे बढ़ सकते हैं और कमल की तरह खिल सकते हैं। सभी बच्चों ने मां शारदा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की। बच्चों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर मीनाक्षी सैनी, विमलेश शर्मा, सीमा उपाध्याय, दिव्यांशी कटि आदि लोग उपस्थित रहे