-श्रीमनकामेश्वरी दुर्गा मन्दिर अष्टम वार्षिकोत्सव 21फरवरी 2024 को श्रीमहामाया मनकामेश्वरी दुर्गा मन्दिर, पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की में मन्दिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य दित्य

वार्षिकोत्सव मनाया गया। 22 फरवरी 2016 में श्री सलेख चंद जैन परिवार के द्वारा माँ के भव्य मन्दिर का निर्माण कराया गया था। तब से प्रतिवर्ष यह वार्षिकोत्सव पूजा अर्चना यज्ञ इत्यादि विधि विधान से मनाया जाता है। यज्ञाचार्य आचार्य आर्यादि जी ने बताया कि वार्षिकोत्सव की यह पूजा एक सप्ताह पूर्व से प्रारंभ हो गई थी। मन के पहले, दिन गणपति आदि देवताओं का आवाहन स्थापन, दूसरे दिन मां का

अभिषेक, तीसरे दिन फलों फूलों से सहस्रार्चन, चौथे दिन 108 दुर्गा चालीसा पाठ, पाचवे दिन दीपदान, हवें दिन संकीर्तन व अन्तिम दिन महायज्ञ पूर्णाहुति छप्पन भोग व भंडारा किया गया आचार्य अभिषेक, आचार्य इशांत ने यज्ञ की सभी पूजा विधिपूर्वक सम्पन्न कराई। मनोज जैन, एड. नवीन जैन अनुज जैन, अन्तरिक्ष जैन, रक्षक जैन, यश, क्रिश, सुधीर कौशिक, राजीव गोयल ,अर्पित माहेश्वरी, वंश मारहाण, शोभित गौतम, नवजोत, मयंक, शौर्य, गन्धर्व, आचार्य

सचिन, दीपक शुक्ला, सुधा शुक्ला, आचार्य रोहित, करन सचदेवा, राजेश कालरा, आचार्य नितिन जी, आचार्य सुमित, आचार्य रोहित, सिरसका, वार्षिकात्सव पूजा में संघ परिवार से प्रवीण गुप्ता, जलसिंह सैनी, राज्य सभा सांसद श्रीमति डॉ. कल्पना सैनी जी,

विधायक प्रदीपबत्रा जी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह, आयुष वर्मा, रामलीला समिति, महामंत्री सौरभ सिंघल, डॉ०बी०एल० अग्रवाज, पंकज नंदा व पूजा नन्दा सदस्य रेलवे बोर्ड, सुबोध शर्मा, विकास पाल, अनुज आत्रेय, पंकज जैन, अशवनि भारदाज, सुजित शर्मा, अनिरुद्ध गोयल एड०, नरेन्द्र जैन, सचिन

गोडवाल, दीपक मिश्रा सम्पादक अमर उजाला, रेखा जैन, दीपाजैन, अल्का जैन, ईशा जैन, रैना, कीर्तिजैन, सुधीर शर्मा, रजनी कौशिक, वार्षिकात्सव में महामंडलेश्वर मैत्रीय यती गिरि, स्वामी यतींद्रानंद गिरि शिष्य मोहित गिरि, स्वामी दिनेशानन्द भारती महाराज, आचार्य रमेश सेमवाल, आचार्य रजनीश, पण्डित पवन शर्मा, जिला म्हांत्री प्रवीण

सिंधु,नीरज कपिल, सुनील सैनी, सुधीर चौधरी ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, राकेश कश्यप व नरेश नागयान, व महानगर रूडकी के प्रतिष्टित नागरिकगण व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।