रूड़की। रविवार को आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आदर्श नगर में जैन समाज के विख्यात जैन संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधिस्थ होने पर विनयांजलि सभा हुई।
*जैन मंदिर सभागार कार्यक्रम की शुरुआत अरविन्द शास्त्री के मंगलाचरण एवं पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।*
*विनयांजलि सभा में अनेक वक्ताओं ने संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के कृतित्व और व्यक्तित्व पर गहराई से प्रकाश डाला।* *पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने कहा कि जैन संत के तपोबल का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री मोदी जी सहित बड़े बड़े राजनेताओं उनका समय-समय आशीर्वाद ग्रहण किया करते थे। उत्तराखंड सरकार में नामित सदस्य नरेन्द्र कुमार जैन ने समाधिस्थ जैनाचार्य को अपनी विनयांजलि देते हुए कहा कि महामुनिराज का अमूल्य योगदान मानव समाज और राष्ट्रहित में सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य महाराज ने सिर्फ अपना देह का त्याग किया हैं उनके विचार युगों-युगों तक समग्र मानव जाति का मार्गदर्शन करते रहेंगे। श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल ने संत शिरोमणि के ब्रम्हलीन होने को संपूर्ण भारतवर्ष के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। जैन मिलन अध्यक्ष एससी जैन ने आचार्य श्री के देवलोकगमन को जैन समाज की अपूर्णीय क्षति कहा। उपस्थित मातृशक्ति ने भी आचार्य प्रवर को ज्ञान, त्याग, तपस्या और तपोबल का सागर बताते हुए अपनी विनयांजलि दी।
*इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री अवनीश जैन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, अजय दिगम्बर जैन, लालचंद जैन, सुभाष चंद्र जैन, मनोज कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, अंकुर जैन, लक्ष्मी जैन, रानी जैन, अलका जैन, साधना जैन, विरेन्द्र जैन, भाजपा नेता सौरभ सिंघल, संजीव त्यागी, डॉ राजेश जैन, वीणा जैन, कांग्रेस नेत्री जिलाध्यक्ष उदय जैन, सुधीर कुमार जैन, अनुज जैन, विकास जैन आदि अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।*