चमन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

लंढोरा l चमन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में रसायन विज्ञान विभाग एवं भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया l विज्ञान संकाय के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l जिसके प्रथम चरण में भौतिक

विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद ने छात्र-छात्राओं को कुछ मॉडल की सहायता से विज्ञान को कैसे सरल बनाया जा सकता है उस विषय में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने थर्मोडायनेमिक्स के नियम को भली-भांति प्रयोगात्मक रूप में समझाया कि दाब बढ़ने से आयतन कम होता है और आयतन बढ़ने से दाब कम हो जाता है l घर में बेकार पड़े हुए सामानों से कुछ

जादुई प्रयोगात्मक भी कराए गए ताकि विज्ञान को आसान बनाया जा सके l महान वैज्ञानिक सी.वी रमन के सप्तरंगिए इंद्रधनुष के विषय में विस्तार पूर्वक बताया क्योंकि विज्ञान जगत में यह एक महान खोज के रूप में जानी जाती है l क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं के लिए इस व्याख्यान एवं प्रदर्शनी को उपयोगी बताया और संबोधन में कहा कि किस प्रकार हम आज के आधुनिक दौर में तकनीकी का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने एक उदाहरण देते हुए एक चिप के बारे में बताया कि आगामी दिनों में हम चिप के माध्यम से जो कुछ मस्तिष्क में सोच लेते हैं वही

सामने मॉनिटर पर उभर आएगा इस प्रकार उन्होंने अन्य तकनीकी के विषय से भी अवगत कराया l नोबेल पुरस्कार का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मैडम क्यूरी एवं उसके परिवार के सदस्यों को एक साथ नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया यह अपने आप में एक महान उपलब्धि है l प्रदर्शनी के द्वितीय चरण में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजीव कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी में अनेक मॉडलों के विषयों से अवगत कराया जिसमें कुछ मॉडल इस प्रकार है डायलिसिस यूनिट, हृदय की पंपिंग यूनिट, वॉटर प्यूरीफायर, डीएनए संरचना इत्यादि मॉडल प्रस्तुत किए गए l जिसमें उजमा ने प्रथम स्थान निशा एवं सूरज ने द्वितीय स्थान विपिन चौरसिया, नैना सैनी एवं आयशा राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विज्ञान प्रदर्शनी को छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होता है l आगामी दिनों में महाविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा l इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में प्रयोगशाला सहायक गौरव अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l